आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत रूबी क्रॉसिंग के निकट एक बस्ती में भयावह आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 10 इंजनों ने आग पर काबू पाया। आग में करीब 50 झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। आग के कारण पूरा इलाका काला धुआं से भर गया। आग के कारण बस्ती में मौजूद कई रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट हुआ । आग की तीव्रता के मद्देनजर वहां पर रोबट और अत्याधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल कर आग को बुझाया गया।
Visited 76 times, 1 visit(s) today