HS रिजल्ट का फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल

Published on
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक रिजल्ट को लेकर फेक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नोटिस के अनुसार उच्च माध्यमिक के परिणाम 25 मई को जारी होगा। मंगलवार सुबह से इस तरह का एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस कारण छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी। इसके बाद संसद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस नोटिस को फर्जी बनाया गया है और कहा कि संसद का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा था जिसके अनुसार उच्च माध्यमिक के नतीजे 25 मई को घोषित किए जाने थे। फर्जी नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया था कि रिजल्ट किसी भी वेबसाइट के जरिए जाना जा सकता है। हालाँकि संसद के ध्यान में आने के तुरंत बाद इसे संसद द्वारा स्पष्ट कर दिया गया। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरे मामले को लेकर वे साइबर क्राइम से संपर्क कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in