खुद को सीएमओ का अधिकारी बताकर ठगी करनेवाला फर्जी आईएएस गिरफ्तार | Sanmarg

खुद को सीएमओ का अधिकारी बताकर ठगी करनेवाला फर्जी आईएएस गिरफ्तार

बड़तल्ला थाने की पुलिस ने करया के होटल से अभियुक्त को पकड़ा

सरकारी फ्लैट व बार लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगे थे 11.76 लाख

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर एक महिला से 11.76 लाख रुपये की ठगी करनेवाले जालसाज को बड़तल्ला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शांतो कुमार मित्रा (61) है। वह बेलियाघाटा इलाके का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे करया इलाके के एक होटल से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से एक कार भी बरामद की गयी उक्त कार में राजभवन, कोलकाता पुलिस और वेस्टबंगाल पुलिस का स्टीकर लगा हुआ पाया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार एपीसी रोड की रहनेवाली मंजु घोष ने गत 1 दिसंबर 2022 को अभियुक्त शांतो मित्रा के खिलाफ 11.76 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात शांतो कुमार मित्रा से हुई थी। अभियुक्त ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया था और कहा था कि वह सीएमओ में पोस्टेड है। जालसाज ने उन्हें मुलाकात के दौरान कहा था कि अगर महिला उसे रुपये देती है तो वह उसे और उसकी बेटी को दो सरकारी फ्लैट सस्ते दर पर वीवीआईपी कोटा के जरिए राजारहाट में दिलवा देगा। यही नहीं जालसाज ने उन्हें बार का लाइसेंस दिलाने का भी वादा किया था। आरोप है कि जालसाज ने महिला के पास से करीब 11.76 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि रुपये लेने के बाद जालसाज ने उन्हें न फ्लैट दिलाया और न बार का लाइसेंस दिलाया। ठगी का पता चलने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। महिला की शिकायत के बाद बड़तल्ला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान रविवार की शाम बड़तल्ला थाना के एडिशनल ओसी बीरेश्वर राय के नेतृत्व में एसआई एस.बोस और एसआई बी.पाल ने करया इलाके के होटल में छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पिछले एक साल से होटल के कमरा नंबर 101 में रह रहा था। उसके कमरे से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा होटल के सामने से उसकी कार भी जब्त की गयी है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक उसने इस तरह से कितने लोगों से ठगी की है।

Visited 151 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर