फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड के जरिए बनाते थे नकली कंपनी, दो गिरफ्तार | Sanmarg

फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड के जरिए बनाते थे नकली कंपनी, दो गिरफ्तार

Fallback Image

जोड़ाबागान के रवीन्द्र सरणी इलाके की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर नकली कंपनी खोलने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना जोड़ाबागान थानांतर्गत रवीन्द्र सरणी इलाके की है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शेख अब्दुल साजिद उर्फ चंदन साहा एवं अविनाश शर्मा बताये गये हैं। दोनों ही उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 20 फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त किए गये हैं। पुलिस ने उन फर्जी आधार कार्ड को जांच के लिए आधार ऑफिस में भेजा है।
8वीं पास साज‌िद बड़ाबाजार के ऑफिस से चला रहा था गोरखधंधा
पुलिस के अनुसार अभियुक्त शेख अब्दुल साजिद टीटागढ़ का रहनेवाला है। बड़ाबाजार के के.के टैगौर स्ट्रीट में उसका एक ऑफिस है। उस ऑफिस को वह खुद ही चलाता है। पुलिस के अनुसार उन्हें कुछ दिनों पहले गुफ्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने का गोरखधंधा चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को रवीन्द्र सरणी इलाके से पकड़ा है। अभियुक्तों के पास से उनकी तस्वीर लगे दो आधार कार्ड मिले हैं। एक में अभियुक्त का नाम शेख अब्दुल साजिद और दूसरे में उसका नाम चंदन साहा बताया गया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि वह फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर नकली कंपनी तैयार करता था और फिर उन दस्तावेजों के जरिए लोगों से ठगी करता था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ के बाद प‌ुल‌िस ने उसके साथी अविनाश शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि क्या अभियुक्त फर्जी दस्तावेज के जरिए सिम कार्ड भी खरीदते थे या फिर फर्जी कंपनी के जरिए मनी लांडरिंग का काम करते थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Visited 199 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर