Hanskhali में वृद्धा की हत्या कर ​निकाल ली गयीं आंखें ! | Sanmarg

Hanskhali में वृद्धा की हत्या कर ​निकाल ली गयीं आंखें !

Fallback Image

नदिया : हांसखाली थाना अंतर्गत जयरामपुर इलाके में मंगलवार को एक वृद्धा की रहस्यमय मौत को केंद्र कर सनसनी फैल गयी। मृतका का नाम बासना सरकार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बासना बेटे व बहू के होते हुए अलग एक कमरे में रहा करती थी। मंगलवार को जब सुबह उसकी बहू किसी काम से उससे मिलने गयी तो बासना को फर्श पर मृत पाया। उसका गला एक दुपट्टे से कसा हुआ था और उसकी आंखें निकाल ली गयी थीं। यह भयावह दृश्य देखकर वह चीखने चिल्लाने लगी जिससे आसपास के लोग वहां जुटे। उन्होंने पुलिस को खबर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि वह जटिल बीमारियों से ​जूझ रही थी हालांकि इसके बाद भी अकेली ही रहती थी। वह घर से बाहर नहीं निकलती थी। लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है, हालांकि हत्या के कारणों को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर