भाजपा को हराने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष एक हो : ममता

भाजपा को हराने के लिए सम्पूर्ण विपक्ष एक हो : ममता
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
शमशेरगंज : सीएम ममता बनर्जी ने शमशेरगंज के कार्यक्रम से एक ओर बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को 2024 चुनाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। सीएम ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि सीबीआई व ईडी वोट दिलाने में मदद नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों और वन टू वन फाइट हो। ममता ने कहा कि जनता जिसे चाहती है वही नेता होता है। बीजेपी के पास दो काम है ठोक दो और धमाका मचा दो। आपलोगों ने बिलकिस मामला देखा, एनआरसी देखा, और कई मामले हैं। केंद्र ईडी, सीबीआई भेजता है और कहता है कि धमाका कर दो। सीएम ने दावा किया कि अगर अधिकारी कहते हैं कि कुछ केस नहीं है, हम क्या करें तो कहा जाता है कि धमाका मचा दो, उसको बदनाम कर दो। ममता ने कहा कि राम का नाम बदनाम मत करो, देश का नाम बदनाम मत करो। एजेंसी से आपकी (बीजेपी) बात नहीं बनने वाली हैं एजेंसी के बल पर वोट नहीं मिलने वाला है। आने वाले चुनाव में यही कहना चाहूँगी कि सभी पॉलिटिकल पार्टियां एक हो जाएं। जो जहां स्ट्रॉंग है वहाँ लड़िये कोई एतराज नहीं है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in