बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया से पहले चुनाव आयोग ने जारी की 2002 की मतदाता सूची

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर जारी अटकलों के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए वर्ष 2002 की मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी है। यह सूची फिलहाल राज्य के 109 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की गई है और इसे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2002 में पश्चिम बंगाल में एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची तैयार की गई थी। अब उसी सूची को आधार बनाकर चुनाव आयोग आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है। आयोग सूत्रों के अनुसार वर्ष 2002 की मतदाता सूची में शामिल नामों को एसआईआर के तहत फिलहाल वैध माना जाएगा। 

किन जिलों की सूची हुई जारी?

जिन जिलों की 2002 की मतदाता सूचियाँ वेबसाइट पर जारी की गई हैं, उनमें कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदह, नदिया, हावड़ा, हुगली, पश्चिम एवं पूर्व मिदनापुर तथा बांकुड़ा शामिल हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर मतदाता अपनी विधानसभा क्षेत्र चुनकर यह देख सकते हैं कि उनका नाम 2002 की सूची में है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in