कोलकाता : हाल ही में राज्य के कई जिलों में कई निवासियों के आधार कार्ड निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इससे नागरिक चिंतित हैं। उन्हें चिंता है कि आधार के बिना सरकारी सेवाएं मिलने समेत कई दिक्कतें होंगी। ऐसे में चुनाव आयोग ने वोट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि आधार न होने पर भी वोटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर मतदान किया जा सकता है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आधार कार्ड न होने पर भी वोट देने के लिए कई वैकल्पिक पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग की ओर से बताया गया है कि बंगाल में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग सभी जरूरी कदम उठाएगा।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”हमें आम बैठक में कई राजनीतिक दलों से वोटिंग के लिए आधार कार्ड की वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव मिला।” इस संदर्भ में कमिश्नर ने कहा, ‘वोटिंग के लिए आधार कार्ड जैसी कोई चीज जरूरी नहीं है। मतदाताओं को 5 से 6 दिन पहले मतदाता पर्ची मिलेगी। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो भी वह वोट कर सकता है, जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है उनके पास 12 से 13 और दस्तावेज हैं। वो सब दिखाकर वोटिंग की जा सकती है। आधार अनिवार्य नहीं है। मतदाता पर्ची न होने पर भी वही दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।’
बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करे जनता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव में किसी भी सूरत में वाइलेंस और मनी पावर बर्दाश्त नहीं है। हम चाहते हैं कि चुनाव के पर्व का लोग आनंद उठा सके। बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए डीजीपी ज़िम्मेदार हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रहेगी। राजीव कुमार ने कहा कि कुछ मतदान केंद्र ऐसे होंगे जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। उन मतदान केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का प्रयास करेंगे।
Election Commission of India : वोट देने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं !
Visited 277 times, 1 visit(s) today