कोलकाता में ईडी का बड़ा छापा, यूरो समूह के एमडी गिरफ्तार | Sanmarg

कोलकाता में ईडी का बड़ा छापा, यूरो समूह के एमडी गिरफ्तार

 

कोलकाता : ईडीकी टीम नेसोमवार को दो बड़ी कार्रवाई की। एक ओर चिटफंड कंपनी यूरो ग्रुप के निदेशक विश्वप्रिय गिरी को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी ओर एसएससी मामले में ईडी की टीम ने सुबह से ही कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें एसएससी मामले में गिरफ्तार हाे चुके सुजय भद्र के बेटी व दामाद के भवानीपुर इलाके के ली रोड स्थित फ्लैट, न्यू अलीपुर स्थित कार्यालय, दक्षिण कोलकाता के विष्णुपुर के कुछ ठिकाने शामिल थे। ईडी के अधिकारी सेंट्रल फोर्स के साथ इन इलाकों में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू की।

ईडी का आरोप – काले धन को सफेद करने के लिए फ्लैट खरीदी गयी थी।

इन्हीं फ्लैट में सु​जय कृष्ण की बेटी पारमिता व दामाद देवरूप चट्टोपाध्याय वहीं रहते हैं। सुजय ने काले धन को सफेद करने के लिए बेटी और दामाद का भी इस्तेमाल किया। ईडी सूत्रों के मुताबिक देवरूप ने सुजयकृष्ण के निर्देश पर कोलकाता के भवानीपुर में करीब ढाई करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक सुजयकृष्ण को फ्लैट खरीदने के लिए एक व्यवसायी उसकी सहायक कंपनी से कर्ज लिया गया था। ईडी के मुताबिक एक और कंपनी से 45 लाख रुपये का और कर्ज लिया था। छानबीन करने पर ईडी की टीम को पता चला कि काले धन को सफेद कर इन फ्लैट को खरीदा गया था। ईडी का दावा है कि उक्त कंपनी सुजयकृष्ण के अधीन थी। इससे संबंधित ईडी के आरोपपत्र में कंपनी पर भी आरोप लगाया गया है।

चिटफंड मामले में और लोगों से ईडी कर सकती है पूछताछ : इधर एक अन्य मामले में गिरफ्तार विश्वप्रिय गिरी पर कंपनी पर कम समय में अधिक रिटर्न का वादा कर लाखों लोगों के पैसे हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में कुछ और प्रभावशालियों से ईडी की टीम पूछताछ कर सकती है। आरोप है कि यूरो चिटफंड कंपनी कम समय में पैसा डबल करने का वादा करती थी। इसके साथ ही विभिन्न तरह की स्कीम में पैसे निवेश करने का लालच देती थी। ईडी के पास लंबे समय से इसकी शिकायत थी और अब कार्रवाई चालू की गयी है। कंपनी के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि उसने एक निश्चित अवधि के बाद आकर्षक रिटर्न के बदले कई बहु-स्तरीय विपणन योजनाओं के तहत आम निवेशकों से भारी मात्रा में धन एकत्र किया, लेकिन वह पैसा कभी वापस नहीं आया। लगभग 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप विश्वप्रिय गिरी पर है।

Visited 152 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर