Eden Gardens : टिकट नहीं मिलने पर ईडन के सामने बवाल

Eden Gardens : टिकट नहीं मिलने पर ईडन के सामने बवाल
Published on

कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप के लीग मैच के टिकट नहीं मिलने से क्रिकेटप्रेमियों और बंगाल क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है और उन्होंने शुक्रवार को फिर ईडन गार्डन के बाहर प्रदर्शन किया। इस विश्व कप में भारतीय टीम का एकमात्र मैच यहां पांच नवंबर को खेला जाना है। भारत का सेमीफाइनल मैच उसी दशा में कोलकाता में होगा अगर सामने पाकिस्तान हो जिसकी संभावना कम ही लग रही है। ऐसे में करीब 65000 की क्षमता वाले स्टेडियम में इस मैच के टिकटों को लेकर काफी मारामारी है। मैच विराट कोहली के जन्मदिन के दिन ही होने से इसे लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।
सौ लोगों ने किया प्रदर्शन
टिकटों की मांग को लेकर ईडन गार्डन के बाहर करीब सौ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें छात्र, महिलायें, बच्चे और कैब के आजीवन सदस्य शामिल थे। कैब के आजीवन सदस्यों को ईडन गार्डन पर होने वाले मैचों के निशुल्क टिकट मिलते हैं लेकिन इस बार मांग अधिक होने से सभी को मिल नहीं सके। पिछले दो दिन से टिकट की आस में लगातार कई घंटे स्टेडियम के बाहर खड़े रहने वाले छात्र विप्लव बनर्जी ने कहा 'ऐसा कैसे हो सकता है कि टिकट है ही नहीं। बुक माय शो पर भी नहीं मिल रहा। आखिर टिकट गए कहां हैं। किसको मिले हैं।'
बेटे को साथ लेकर आयी मां ने किया जमकर प्रदर्शन
वहीं अपने 12 साल के बच्चे के साथ आई अर्पिता साहा ने कहा 'मेरा बेटा कोहली का फैन है और उसके जन्मदिन पर भारत का मैच यहां हो रहा है। उसे हम यह मैच दिखाना चाहते थे लेकिन पिछले कई दिनों से तमाम कोशिशों के बावजूद निराशा ही हाथ लगी है। आफिस से छुट्टी लेकर हम टिकटों का जुगाड़ करने में लगे है लेकिन मिल नहीं सके।'
हो रही टिकटों की कालाबाजारी
टिकटों की कालाबाजारी के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों को हिरासत में भी लिया। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिये स्टेडियम के बाहर पुलिस की तैनाती का भी ऐलान किया था। विवाद इस कदर बढ गया कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को स्पष्ट करना पड़ा था कि बंगाल क्रिकेट संघ को कम टिकट मिले थे जो सदस्यों में बांट दिये गए। उन्होंने कहा था 'आनलाइन टिकटों की बिक्री में हमारी कोई भूमिका नहीं है। यह बुकमाय शो के जरिये बीसीसीआई कर रहा है। हमें जो भी टिकट मिले, वह पहले आये, पहले पाये के आधार पर सदस्यों में बांट दिये गए।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in