कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर आज ED ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार(05 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले के मामले में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ED ने 13 जगहों पर ये कार्रवाई की है।
पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई है। रथिन घोष के घर और कार्यलय पर छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी कोलकाता से लेकर उत्तर 24 परगना समेत कई जगहों पर कार्रवाई की गई है।
कई ठिकानों पर ED की रेड
ईडी बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर रही है। ख़बर लिखे जाने तक टीएमसी या फिर रथिन घोष की तरफ से इस छापेमारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रथिन घोष के अलावा बेलघोरिया में कमरहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष गोपाल साहा के घर पर रेड की है। बारानगर नगर पालिका की चेयरमैन अपर्णा मौलिक और दक्षिण दम दम नगर पालिका के उपाध्यक्ष नेताई दत्ता के घर पर छापेमारी शुरू की है। इसके अलावा ईडी ने दम दम नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पंचू रॉय के नागेरबाजार स्थित घर पर छापेमारी कर रही है। उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है।
रथिन घोष पर गंभीर आरोप
आरोप है कि उन्होंने अयोग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में भर्ती करवाया है। इसके लिए उन्हें रिश्वत दी गई। यही वजह है कि ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि घोष और उनके सहयोगियों ने नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से रिश्वत ली है या नहीं। फिलहाल तलाशी जारी है और अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।