रुजिरा से ईडी ने की साढ़े 3 घंटे पूछताछ, अभिषेक को मंगलवार को किया तलब

रुजिरा से ईडी ने की साढ़े 3 घंटे पूछताछ, अभिषेक को मंगलवार को किया तलब
Published on

रुजिरा से कोयला मामले में तो अभिषेक को एसएससी मामले में बुलाया गया
अभिषेक से सीबीआई कर चुकी है साढ़े 9 घंटे पूछताछ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने गुरुवार को कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से साढ़े 3 घंटे पूछताछ की। इसके साथ ही ईडी ने एसएससी मामले में अब अभिषेक को तलब किया है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी की टीम ने मंगलवार को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के समक्ष कई नये तथ्य सामने आये हैं। यहां बताते चलें कि गत 20 मई को इसी मामले में उनसे सीबीआई की टीम ने साढ़े 9 घंटे की पूछताछ की थी। इधर, कुंतल घोष की चिट्ठी को भी लेकर उनसे पूछताछ हो सकती है। इसके अलावा ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये सुजय भद्र उर्फ काकू भी फिलहाल हिरासत में हैं। काकू की हिरासत की अवधि 14 जून को समाप्त हो रही है। इसके पहले ईडी की टीम अभिषेक बनर्जी को 13 जून यानी कि मंगलवार को तलब कर उनसे पूछताछ करना चाहती है। ईडी सूत्रों की माने तो इस छानबीन में कई नये तथ्य व जानकारी सामने आयी है, उसी से संबंधित सवाल उनसे किये जा सकते हैं। इधर, कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से भी ईडी की टीम ने गुरुवार को साढ़े 3 घंटे पूछताछ की। उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली से 2 अधिकारी कोलकाता आये थे। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में उनसे पूछताछ की गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in