SSC Scam में काकू के चेले सिविक वॉलेंटियर से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ

SSC Scam में काकू के चेले सिविक वॉलेंटियर से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ
Published on

फोन से डाटा डिलीट करने का है आरोप
दोनों को आमने – सामने बैठाकर की गयी पूछताछ
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी की टीम ने एसएससी मामले में शुक्रवार को सिविक वॉलेंटियर राहुल बेरा से 9 घंटे पूछताछ की। पहले चरण की पूछताछ में उन्होंने जब सही जानकारी नहीं दी तो उन्हें काकू के साथ बैठाकर पूछताछ की गयी। सूत्रों की माने तो ईडी के पास यह जानकारी है कि राहुल पहले से ईडी हिरासत में रह रहे सुजय भद्र उर्फ काकू के करीबी चेले हैं। आरोप है कि उन्होंने ने ही काकू के मोबाइल से सभी दस्तावेज डिलीट किये थे। सिविक वॉलिंटियर बनने से पहले राहुल सुजय भद्र के यहां नौकरी करता था। ईडी की टीम ने दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ की। राहुल से न केवल फोन डेटा डिलीट करने के बारे में पूछताछ की गयी बल्कि यह भी पूछा गया कि उसने क्या – क्या डिलीट किया था। गत 30 मई को 11 घंटे की पूछताछ के बाद काकू को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर आरोप था कि वे सहयोग नहीं कर रहे हैं। यही नहीं ईडी को पता चला कि राहुल ने सुजय की बातों में आकर भर्ती में भ्रष्टाचार से जुड़ी कई अहम जानकारियां फोन से डिलीट कर दी थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जब सुजय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया लेकिन ईडी के सूत्रों के मुताबिक उनके पास इस संबंध में अहम सबूत हैं। इससे पहले एक अन्य जांच एजेंसी सीबीआई ने 4 मई को सुजय के घर की तलाशी ली थी।
14 तक है काकू की ईडी हिरासत
काकू की हिरासत 14 जून तक की है। इसलिए ईडी उनसे जुड़े सभी अभियुक्तों को बुलाकर पूछताछ करना चाहती है। ईडी की छानबीन के दौरान, सुजय ने दावा किया कि वह प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य को 2021 से पहले नहीं जानते थे लेकिन ईडी ने दावा किया कि मानिक के व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया गया है और 2018 से सुजय के साथ उनके बातचीत के सबूत मिले हैं। मानिक को 11 अक्टूबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इधर, कुंतल ने सुजय को 70 लाख रुपये देने का दावा किया था। ईडी को सुजय ने बताया कि वर्ष 2021 से पहले मानिक से कोई नियमित संपर्क नहीं था। इधर, ईडी की टीम की माने तो सुजय ने अपने करीबी सिविक वॉलेंटियर राहुल बेरा की मदद से कई अहम जानकारी अपने मोबाइल से डिलिट की थी। इस मामले में देर रात तक राहुल से पूछताछ की गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in