ED ने शाहजहां शेख को जेल से किया अरेस्ट, 1 महीने में तीसरी बार गिरफ्तारी

ED ने शाहजहां शेख को जेल से किया अरेस्ट, 1 महीने में तीसरी बार गिरफ्तारी
Published on

कोलकाता: ED की टीम ने बसीरहाट के जेल में पूछताछ के बाद शेख शाहजहां को शनिवार(30 मार्च) की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। एक महीने के भीतर शाहजहां की यह तीसरी बार गिरफ्तारी है। सबसे पहले राज्य पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, फिर CBI ने गिरफ्तार किया और अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहां को वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शाहजहां की सीबीआई हिरासत इस सप्ताह समाप्त हुई थी कि दो दिनों के अंदर ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर उनसे जेल के अंदर जाकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी। बशीरहाट कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दोपहर में ईडी के अधिकारी शाहजहां से पूछताछ करने पहुंचे लेकिन असहयोग के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले की जांच में शनिवार को शाहजहां से पूछताछ की गयी।

राशन भ्रष्टाचार के अलावा ईडी को शाहजहां के खिलाफ एक और भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने के सबूत भी मिले। साथ ही जमीन हड़पने से लेकर PMLA से जुड़े मामले भी हैं। जांच में ईडी को पता चला कि शाहजहां ने मछली के आयात और निर्यात के व्यवसाय में भ्रष्टाचार का सहारा लिया था। ईडी के वकील का दावा है कि शाहजहां की 32.30 करोड़ रुपये की संपत्ति का भी पता लगाया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक इन करोड़ों रुपये का स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in