राशन घोटाले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार | Sanmarg

राशन घोटाले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार

कोलकाता: कथित राशन वितरण घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 17-18 घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार को तड़के ईडी ने गिरफ्तार किया। ज्यातिप्रिय मलिक पर पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण में कई करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। उनकी गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हुई है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि मलिक को तड़के साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित सॉल्ट लेक में उनके आवास से कोलकाता में स्थित केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय लाया गया। इसके बाद अब मलिक को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी कस्टडी मांगेगा।

बीजेपी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

ईडी द्वारा अरेस्ट किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मंत्री ने कहा कि मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह साजिश बीजेपी और उसके नेता शुभेंदु अधिकारी ने रची है जो पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी में पूर्व सहयोगी थे। ईडी ने इससे पहले मंत्री बकिबुर रहमान के करीबी को अरेस्ट किया था जिसकी रिमांड इस सप्ताह खत्म होने वाली है। अंदेशा है कि केंद्रीय एजेंसी मामले में घटनाक्रमों के बारे में दोनों का बयान जानने के लिए उन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

बीजेपी पर सीएम ममता ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले गुरुवार को मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी। ईडी ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली। राशन घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछताछ के दौरान मलिक को कुछ भी होने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी थी क्योंकि वह बीमार थे और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियां थीं। सीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी को बीजेपी की ‘एक गंदी राजनीति’ बताई थी।

 

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर