

हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक विभाग की अस्थायी महिला कर्मी ने पिता के घर में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का नाम देवप्रिया सेठ (34) है। वह हुगली- चुंचुड़ा पालिका के वार्ड नंबर 30 गडबाटी राज राजेश्वरीतल्ला अपनी बेटी के साथ माता-पिता के संग रहती थीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पति के साथ अशांति थी। मानसिक अवसाद के कारण उसने आत्महत्या कर ली। देवप्रिया की मां मंजुला भट्टाचार्य ने कहा कि वह अभिषेक नामक एक युवक के साथ मिला करती थी। नतिनी दामाद को सब बताया करती थी। नतिनी मेरी बेटी से ज्यादा अपने पिता से प्यार करती है। पिछले सात महीनों से दामाद के साथ मेरी बेटी की अनबन चल रही थी। हमारे घर पर नहीं आए। कुछ दिन पहले जिस युवक से मिलती थी उसके घर पर जाकर उसने झमेला किया था। बेटी ने डायरी में सुसाइड नोट लिखा है, दामाद और उसकी बेटी मौत के लिए जिम्मेदार हैं, अभिषेक नहीं है। हम कोई पुलिस मामला नहीं करेंगे। दामाद ने कहा कि वह नतिनी की देखभाल करेगा। वार्ड के पार्षद सौमित्र घोष ने कहा कि लड़की ट्रैफिक विभाग में होम गार्ड थी। परिवार में कोई अशांति थी जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।