अगले महीने से घर में पहुंचेगा ड्राइविंग लाइसेंस, 200 रुपये होगी फीस

अगले महीने से घर में पहुंचेगा ड्राइविंग लाइसेंस, 200 रुपये होगी फीस
Published on

मधु सिंह/ @https://sanmarg.in

कोलकाता : राज्य सरकार के परिवहन विभाग की विशेष पहल के तहत लाेगों के घरों तक ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के स्मार्ट कार्ड पहुंचेंगे जिसकी शुरुआत अगले महीने से हो सकती है। इसके लिये राज्य सरकार ने 200 रुपये फीस तय की है। आगामी 1 जून से ही गुड़गांव की कंपनी राज्य के परिवहन विभाग के साथ मिलकर बेलतला, भवानीपुर में काम चालू कर सकती है। फाइनल टेस्ट क्लीयर करने के एक सप्ताह के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा और इसके लिये आवेदनकर्ता को 200 रुपये देने होंगे। इसी तरह वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की डिलिवरी भी 200 रुपये के एवज में लोगों के घरों में की जायेगी।इसके लिये परिवहन विभाग ने केंद्र सरकार के डाक विभाग के साथ एमओयू किया है जो लोगों के घरों में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी पहुंचायेगा।

अब तक यूं मिलता था डीएल : लगभग 2 वर्षों से बंगाल में ड्राइविंग लाइसेंस के लिये एक ए-4 साइज का प्रिंटआउट फाइनल टेस्ट क्लीयर करने वाले उम्मीदवार को हैंडओवर किया जाता था। कुछ स्थानों पर प्रिंटआउट को लैमिनेट कराया जाता था, लेकिन पहले की तरह कार्ड के रूप में लाइसेंस नहीं दिया जा रहा था। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्ड बनाने वाली कंपनी के साथ कानूनी बाधाओं के कारण कार्ड का निर्माण बंद हो गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in