ट्रक से ड्राइवर असलम ने उड़ाए थे 10 करोड़ के Iphone, दिल्ली से दबोचा गया

ट्रक से ड्राइवर असलम ने उड़ाए थे 10 करोड़ के Iphone, दिल्ली से दबोचा गया
Published on

कोलकाता: पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा थानांतर्गत नतूनबाजार इलाके में चलती ट्रक से 10 करोड़ रुपये के आईफोन चुराने के आरोप में CID ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम असलम है। वह राजस्थान के अलवर का रहनेवाला है। सीआईडी के अनुसार असलम ही इस चोरी का मास्टरमाइंड है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

सीआईडी के अनुसार अभियुक्त ने ही मोबाइल लूट की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच के दौरान सीआईडी के अधिकारी ने दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजीव कुमार को भरोसे में लेकर उसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले साल 26 सितंबर को एक ट्रक कुल 9.70 करोड़ रुपये के एप्पल आइफोन लेकर चेन्नई से निकला था। इसका गंतव्य कोलकाता था। परिवहन कंपनी ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक 'जीपीएस सिस्टम' का उपयोग करती है। परिणामस्वरूप, यदि ट्रक पांच मिनट से अधिक समय तक रुकता है, तो चेतावनी परिवहन कंपनी के कार्यालय तक पहुंच जाती है। उसी समय कार्यालय से ड्राइवर से संपर्क किया जाता है। उसे कार्यालय को ट्रक रोकने के स्थान के बारे में जानकारी देनी होती है।

शातिर चोर असलम ने दिया वारदात को अंजाम

ट्रक ने रवाना होने के अगले दिन तीन राज्यों को पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग छह से बंगाल में प्रवेश किया था। कंपनी के कार्यालय को पता चला कि ट्रक बीते वर्ष 28 सितंबर को सुबह छह बजे के आसपास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नया बाजार क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पांच मिनट से अधिक समय तक खड़ा था। इसके बाद ड्राइवर से संपर्क किया गया, लेकिन बार-बार फोन करने पर भी ट्रक ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 45 मिनट बाद डेबरा थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक बरामद कर लिया। उन्होंने जाकर देखा तो ट्रक खाली था और सभी आईफोन गायब थे। ट्रक ड्राइवर या उसके खलासी भी पता नहीं था। फोन चोरी होने के बारे में इलाके में पूछताछ के बाद भी पुलिस कुछ भी बरामद नहीं कर सकी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in