ट्रक से ड्राइवर असलम ने उड़ाए थे 10 करोड़ के Iphone, दिल्ली से दबोचा गया

शेयर करे

कोलकाता: पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा थानांतर्गत नतूनबाजार इलाके में चलती ट्रक से 10 करोड़ रुपये के आईफोन चुराने के आरोप में CID ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम असलम है। वह राजस्थान के अलवर का रहनेवाला है। सीआईडी के अनुसार असलम ही इस चोरी का मास्टरमाइंड है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

 

सीआईडी के अनुसार अभियुक्त ने ही मोबाइल लूट की साजिश रची थी और वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच के दौरान सीआईडी के अधिकारी ने दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजीव कुमार को भरोसे में लेकर उसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले साल 26 सितंबर को एक ट्रक कुल 9.70 करोड़ रुपये के एप्पल आइफोन लेकर चेन्नई से निकला था। इसका गंतव्य कोलकाता था। परिवहन कंपनी ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक ‘जीपीएस सिस्टम’ का उपयोग करती है। परिणामस्वरूप, यदि ट्रक पांच मिनट से अधिक समय तक रुकता है, तो चेतावनी परिवहन कंपनी के कार्यालय तक पहुंच जाती है। उसी समय कार्यालय से ड्राइवर से संपर्क किया जाता है। उसे कार्यालय को ट्रक रोकने के स्थान के बारे में जानकारी देनी होती है।

यह भी पढ़ें: West Bengal Weather: उत्तर बंगाल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, दक्षिण बंगाल में कब बरसेंगे बादल ?

शातिर चोर असलम ने दिया वारदात को अंजाम

ट्रक ने रवाना होने के अगले दिन तीन राज्यों को पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग छह से बंगाल में प्रवेश किया था। कंपनी के कार्यालय को पता चला कि ट्रक बीते वर्ष 28 सितंबर को सुबह छह बजे के आसपास पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नया बाजार क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पांच मिनट से अधिक समय तक खड़ा था। इसके बाद ड्राइवर से संपर्क किया गया, लेकिन बार-बार फोन करने पर भी ट्रक ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 45 मिनट बाद डेबरा थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक बरामद कर लिया। उन्होंने जाकर देखा तो ट्रक खाली था और सभी आईफोन गायब थे। ट्रक ड्राइवर या उसके खलासी भी पता नहीं था। फोन चोरी होने के बारे में इलाके में पूछताछ के बाद भी पुलिस कुछ भी बरामद नहीं कर सकी।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर