Doon Express: हावड़ा आ रही दून एक्सप्रेस पर उपद्रवियों का हमला, सीट को लेकर कई लोगों से मारपीट | Sanmarg

Doon Express: हावड़ा आ रही दून एक्सप्रेस पर उपद्रवियों का हमला, सीट को लेकर कई लोगों से मारपीट

हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है। अभी इस मामले को बीते हुए ज्यादा दिन नहीं हुआ है कि इसी बीच बिहार में एक ट्रेन में यात्रियों पर भीड़ ने हमला कर दिया।दरअसल, हावड़ा आ रही दून एक्सप्रेस में बवाल हो गया। ट्रेन के आरक्षित डिब्बे में बैठने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान ट्रेन में रेल पुलिस नहीं होने का फायदा उठाकर भीड़ ने एक कोच पर हमला कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट से CM अरविंद केजरीवाल को झटका, अभी जेल में ही रहेंगे

उपद्रवियों ने किया यात्रियों पर हमला

बता दें कि डाउन दून एक्सप्रेस बिहार के रास्ते हावड़ा आ रही थी। उसी समय, दो अज्ञात व्यक्ति S9 आरक्षित कमरे में दाखिल हुआ। फिर उन्होंने दूसरे व्यक्ति की सीट पर बैठने की कोशिश की। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो उनसे बहस शुरू हो गई। कथित तौर पर, जैसे ही अगला स्टेशन आया, लगभग 100 लोगों की भीड़ स्टेशन पर पहुंच गई और कोच पर हमला कर दिया। आरोप है कि वहां मौजूद यात्रियों को जमकर पीटा गया। उपद्रवियों ने महिलाओं से लेकर छोटे बच्चों तक को नहीं छोड़ा। हमले में कई यात्रियों के सिर में गहरी चोटें आईं। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Visited 477 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर