Kolkata Dengue Alert : बंगाल में डेंगू की स्थिति चिंताजनक, नवान्न में हुई अहम बैठक | Sanmarg

Kolkata Dengue Alert : बंगाल में डेंगू की स्थिति चिंताजनक, नवान्न में हुई अहम बैठक

कई जिलों में डेंगू की स्थिति चिंताजनक, नवान्न ने दिये कई दिशा – निर्देश
डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन से भी सर्वेक्षण
30 से अधिक क्षेत्र डेंगू के प्रति संवेदनशील
मलेरिया पर भी किया गया सतर्क
नवान्न से होगी स्थिति पर कड़ी निगरानी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में डेंगू के मामले चौंकाने वाले है। पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस स्थिति को देखते हुए रविवार काे छुट्टी के दिन नवान्न में अहम बैठक हुई। गृह सचिव बी पी गोपालिका के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एन एस निगम के साथ विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों, म्युनिसिपल कमिश्नर, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअली एक आपात बैठक की गई। डेंगू के साथ ही मलेरिया पर भी सतर्क किया गया है। सीएम ममता बनर्जी फिलहाल स्पेन दौरे पर हैं और उस दौरे पर राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी भी उनके साथ हैं। वर्तमान में प्रशासनिक कार्य गृह सचिव के हाथों में हैं। उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की। राज्य में 30 से अधिक क्षेत्र डेंगू के प्रति संवेदनशील हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 5 सितंबर तक डेंगू से पीड़ितों की संख्या 24000 से अधिक पहुंच गयी है वहीं केएमसी एरिया में मरने वालों की संख्या केवल दो बतायी गयी है। गृह विभाग के सचिव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बंगलादेश में डेंगू के मामले ज्यादा आ रहे हैं। यहां हमलोगों ने बॉर्डर एरिया को अलर्ट किया।
इन जिलों पर विशेष फाेकस
जिला प्रशासन की तैयारियों के अलावा गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव ने कई जिलों में डेंगू और मलेरिया की स्थिति पर चिंता जतायी है। बैठक में कई जिलों की चिंताजनक स्थिति पर भी चर्चा हुई। गृह सचिव ने कहा कि हुगली, नदिया, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा और मुर्शिदाबाद में डेंगू और मलेरिया के मामले अधिक आ रहे हैं। कई इलाकों में डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से डीएम से कहा कि इस ओर गंभीरता से कदम उठाया जाये।
नवान्न ने दिये अहम दिशा – निर्देश
डेंगू की रोकथाम के लिए इस बैठक से अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया है। यदि कहीं खाली जमीन है तो उसे स्थानीय प्रशासन द्वारा साफ कराया जाये। किसी भी तालाब में गंदगी या मलबा जमा नहीं होने देना चाहिए। सभी गतिविधियों की रिपोर्ट समय पर नवान्न भेजने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र की विभिन्न परियोजनाओं में जहां – जहां अनावश्यक जल जमाव हो रहा है, इस संबंध आवश्यक कदम उठाने के लिए केंद्र को पत्र लिखने के लिए अधिकारियों से कहा गया है। वहीं पुलिस स्टेशन परिसर, सरकारी कार्यालय परिसर इन जगहों पर भी पानी का जमाव ना हो, इस पर ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
रेफरल मामला नहीं
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में हर कदम उठाने के लिए कहा गया है। किसी भी तरह से कोई रेफरल का मामला नहीं हो। गृह सचिव ने मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपलों और अधीक्षकों को निर्देश दिया है। विभिन्न निगम कमिश्नरों को विभिन्न नालों और नालों में जमा पानी को निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर