Dengue News : बारिश आने के पहले कोलकाता में …

डेंगू से निपटने के लिए केएमसी का विशेष अभियान
Published on

डेंगू को लेकर जारी है केएमसी का अभियान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानसून के शुरू होते ही गर्मी से राहत अवश्य मिली है, लेकिन मच्छरजनित रोग जैसे डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। विशेषज्ञ भी मानसून की दस्तक को देखते हुए स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने पर जोर दे रहे हैं। रुक-रुक कर होने वाली बारिश के कारण कई ऐसे स्थान हैं जहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो बीमारियों को बढ़ावा देने का काम करती है। पिछले साल के डेंगू के मामलों को देखते हुए इस बार भी लोग मानसून के दस्तक के साथ ही दहशत में आ गये हैं। हालांकि कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए इस साल जनवरी से नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से हर वार्डों में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल हम डेंगू को लेकर रूटिंग काम ही कर रहे हैं, अगर बारिश ज्यादा होती है तो विभाग इसे लेकर भी तैयार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस वर्ष डेंगू की स्थिति नियंत्रण में रहेगी। वहीं विभाग दक्षिण कोलकाता में मच्छरों के लार्वा को बढ़ने से रोकने के लिए खाली जमीनों, तालाबों, बंद घरों आदि की निगरानी कर रहा है। एक विभागीय अधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए नागरिकों को भी जागरूक होना होगा। घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। पिछले साल 1 जनवरी से 6 नवंबर तक कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या 6052 थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in