फिर याद आयी नोटबंदी की पर हमलोगों पर प्रभाव नहीं – आम लोगों की राय | Sanmarg

फिर याद आयी नोटबंदी की पर हमलोगों पर प्रभाव नहीं – आम लोगों की राय

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : 2000 के नोट को आरबीआई अब सर्कुलेशन से वापस लेने वाला है और इसको लेकर सूचना भी जारी कर दी गई है। 1 अक्टूबर से यह लागू होने जा रहा है। हालांकि अभी जिनके पास ये नोट मौजूद हैं वह अमान्य नहीं होंगे, लेकिन आम लोगों को एक बार फिर से नोटबंदी की याद आ गयी है। बेशक इसमें लोगों को मौका मिल रहा है कि उनके पास 2000 के नाेट हैं तो उसे बैंक में जमा करा सकते हैं। आरबीआई की इस विज्ञप्ति पर महानगर से लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि हमें कोई आपत्ति नहीं, इससे आम लोगों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि रोजाना बीस हजार रु. एक्सचेंज हो सकते हैं, इतना रुपये तो आम आदमी के पास घर में बहुत कम ही होता है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कहीं बैंकों में नोटबंदी की तरह लाइन न लगाना पड़े। पिछली बार अलग अलग शहरों से लोगों की कतार में लगने के दौरान कई दुर्घटनाएं घटी थीं। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले रमेश कुमार का कहना है कि हमलोगों को क्या अंतर पड़ता है, हम आम आदमी कमाने खाने वाले हैं। बता दें कि नोटबंदी के बाद 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में बाजार में उतारा गया था। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। 500 और 1000 के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया था और इसके स्थान पर लीगल टेंडर के रूप में 2000 और 500 के नए नोट जारी किए गए थे।

Visited 223 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर