जेयू में मृत छात्र की डायरी से मिले पत्र को दीपशेखर ने लिखा था!

जेयू में मृत छात्र की डायरी से मिले पत्र को दीपशेखर ने लिखा था!
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेयू में छात्र की अस्वाभाविक मौत के मामले में उसकी डायरी से मिले एक पत्र को लेकर गहराया रहस्य आखिरकार उजागर हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत छात्र की डायरी से मिले पत्र को इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त दीपशेखर दत्ता ने लिखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि पत्र में हैंडराइटिंग उसकी है। गत 9 अगस्त की देर रात को हॉस्टल के दूसरे तल्ले से बांग्ला प्रथम वर्ष का छात्र अचानक नीचे गिर गया। 10 अगस्त की सुबह छात्र की अस्पताल में मौत हो गयी। घटना के 4 दिन बाद रविवार की सुबह एक चिट्ठी सामने आयी। उक्त चिट्ठी छात्र की डायरी के एक पन्ने पर लिखी गयी थी। इसके अलावा विभिन्न पन्ने पर छात्र का हस्ताक्षर था। पत्र में एक सीनियर के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया गया था। हांलाकि मृत छात्र के पिता ने पहले ही दावा किया था चिट्ठी में लिखावट उसके बेटे की नहीं है। सूत्रों के अनुसार दीपशेखर ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उक्त लिखावट उसकी नहीं है। पुलिस उसके बयान की सच्चाई की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस मामले में गिरफ्तार मनोतोष, दीपशेखर और सौरव के मोबाइल को महत्वपूर्ण मानकर उसे खंगाल रही है।
पुलिस को एक वीडियो फुटेज के बारे मे पता चला है। हालांकि पुलिस को अभी तक उक्त वीडियो नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार अगर वीडियो को डिलिट कर दिया गया है तो अभियुक्तों के मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in