सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा में पुलिस क्वार्टर के एक पेड़ की टहनी से एक पुलिस कर्मी को फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना हावड़ा थानांतर्गत लिचुबागान पुलिस क्वार्टर की है। मृतक का नाम सुदीप्त राय है। वह नदिया के धानतल्ला का रहनेवाला है। वह हावड़ा सिटी पुलिस के रैफ में कांस्टेबल पद पर कार्यरत था। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार लिचुबागान पुलिस क्वार्टर में सुदीप्त अपने अन्य साथियों के साथ रहता था। वह नदिया के धानतल्ला का रहनेवाला था। एक साल पहले पुरुलिया से ट्रांसफर होकर वह हावड़ा आया था। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात तक सुदीप्त ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत की थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह से वह अपने कमरे से लापता था। उसका कुछ पता नहीं चलने पर उसके साथियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। सुदीप्त को तलाशने के दौरान उसे छत के बगल में स्थित पेड़ की टहनी पर नाइलोन की रस्सी के जरिए फंदे से लटकता पाया। पुलिस कर्मी को फंदे से उतारकर हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दे दी गयी है। हावड़ा थाना की पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मानसिक अवसाद से ग्रस्त होने के कारण पुलिस कर्मी ने आत्महत्या की है।
Howrah में पुलिस कर्मी का फंदे से लटकता हुआ शव मिला
Visited 159 times, 1 visit(s) today