बुधवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में बढ़ेगा तापमान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चक्रवात ‘मोचा’ कहां टकरा सकता है और राज्य में इसका कितना असर हो सकता है, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को जानकारी दी है कि राज्य में अगले गुरुवार तक बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार अप्रत्यक्ष प्रभाव के रूप में अगले बुधवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है । मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार से पहले निश्चित रूप से यह कहना संभव नहीं है कि मोचा चक्रवात के रूप में कब और कहां पहुंचेगा। इधर, अंडमान में सोमवार से चक्रवात मोचा का असर दिखने लगेगा। अंडमान में सोमवार की सुबह से बारिश होगी। फिलहाल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बनेगा। मंगलवार को यह डीप डिप्रेशन बन जाएगा। इसके चलते सोमवार से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाएगी। मंगलवार को बारिश की रफ्तार और बढ़ेगी। बुधवार और गुरुवार को चक्रवात आगे बढ़ेगी। मौसम विभाग ने बुधवार के बाद अंडमान में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। सोमवार से शुक्रवार तक मछुआरों का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश प्रतिबंधित है। गहरे समुद्र में जाने वाले मछुआरों को सोमवार रात तक लौटने को कहा गया है। अलीपुर मौसम विभाग के संजीव बंद्योपाध्याय ने रविवार को कहा कि अंडमान सागर, बंगाल की मध्य खाड़ी और बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी में फिलहाल उथल-पुथल रहने की संभावना है। हालांकि, अगर डीप डिप्रेशन चक्रवात में बदल जाता है, तो यह कहना संभव नहीं है कि यह किस दिशा में ले जाएगा। मौसम विभाग ने आश्वस्त किया है कि सुंदरवन या सागर द्वीप पर इस आपदा के सीधे प्रभाव का कोई खतरा नहीं है।
लालबाजार में खुला इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम
रविवार को कोलकाता पुलिस की ओर से लालबाजार में चक्रवात के मद्देनजर विशेष कंट्रोल रूम खोला गया है। पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस की ओर से सभी 9 डिविजन में डीएमजी कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
अंडमान में आज से असर दिखाएगा चक्रवात ‘मोचा’, बंगाल को लेकर आज होगी स्थिति साफ
Visited 176 times, 1 visit(s) today