बशीरहाट : बादुड़िया नगरपालिका (Baduria Municipality ) के 3 नंबर वार्ड के पूर्वपाड़ा की निवासी लक्ष्मी बनर्जी ( Lakshmi Banerjee) के सामने एक अलग ही संकट आ गया है। पेंशनभोगी लक्ष्मी के खाते में डेढ़ करोड़ (डेढ़ करोड़ रुपये) आ गए हैं जिससे अनभिज्ञ उसके अकाउंट (Account ) को फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है। इस अकाउंट में आने वाले पेंशन के रुपये से ही उसका परिवार चलता है मगर अब अकाउंट से वह रुपये नहीं निकाल पा रही है जिससे उनके सामने खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गयाी है। लक्ष्मी के पति गौतम बनर्जी का 2017 में निधन हो गया था। तब से परिवार की एकमात्र आमदनी ही उनकी पेंशन है। दंपति का बेटा अभी बेरोजगार है। लक्ष्मी ने कहा कि मार्च में उसने पेंशन का पैसा उठाया था मगर अप्रैल में जब वे लोग पैसा निकालने गये तो खाते में बैलेंस जीरो था। इस पर उसके बेटे ने तुरंत इसकी सूचना बैंक के मैनेजर को दी। उसके बाद उन्हें पता चला कि बंगलुरु से उनके खाते में 1 करोड़ 57 लाख रुपये जमा हुए हैं। इसके बाद बंगलुरु के अधिकारी के कहने पर उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया। इस घटना के बारे में जानने के बाद बनर्जी परिवार (Banerjee family) सदमे में आ गया है। मदद की गुहार लगाने पर बैंक मैनेजर की सलाह पर उन्होंने शुक्रवार को बादुड़िया थाने में लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि उनके इस अकाउंट में पहले से 1 लाख 23 हजार रुपये थे जिसे वे निकालना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। माना जा रहा है कि काले धन को सफेद करने के लिए पेंशनभोगी के खाते को चुना गया।
महिला के पेंशन Account में आये करोड़ों रुपये !
Visited 132 times, 1 visit(s) today