हावड़ा : बंगाल के सभी जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया। बंगाल से काफी ज्यादा यात्री हैं। शवों को उनके घरवालों तक पहुँचाने की व्यवस्था में सरकार अथक प्रयास में जुटी हुई है। मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने सभी डीएम एसपी के साथ आनन फानन में अहम बैठक की है। इधर सीएम ममता बनर्जी घाटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने उठाये यें अहम कदम
नबन्ना में कल से 24×7 कंट्रोल रूम खोला गया है। (033- 22143526, 033-22145185)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोस्टर ड्यूटी पर मौजूद हैं। 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी जारी है। एक घंटे की स्थिति रिपोर्ट संकलित कर सभी के लिए कार्रवाई की जा रही है। एक विशेष टीम जिसमें 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, 4 डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीपीओ समन्वय के लिए कल से बालासोर में तैनात हैं। आज दोपहर 12 बजे तक 70 एंबुलेंस के साथ 34 डॉक्टर और 10 बसें और 20 मिनी ट्रक बालासोर पहुंच गए हैं। 2 आपदा प्रबंधन समूह की टीमें बालासोर के रास्ते में है। 20 एंबुलेंस और 120 यात्री बालासोर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं। 11 मरीजों को पहले ही विभिन्न अस्पतालों (मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज – 5; घाटल सुपर-स्पेशियलिटी सुविधा – 6) में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री दुर्घटनास्थल और अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंच चुकी है।
Visited 197 times, 1 visit(s) today