

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि 20 दिसंबर को यहां धर्मतला इलाके में संविधान का ‘सार्वजनिक पाठ’ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘हजारों स्वरों में संविधान का पाठ पहल का मकसद नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के बारे में जन- जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने यहां प्रेसवार्ता में कहा, ‘20 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे, रानी रासमणि रोड पर 100 लोग संविधान पढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में सभी समुदायों, धर्मों, जातियों और पंथों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘संविधान हर नागरिक को उसके मौलिक अधिकार देता है।’ यह भी कहा कि ‘सार्वजनिक पाठ’ संवैधानिक सुरक्षा उपायों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों का एक प्रतीकात्मक दावा है।