कोलकाता: राजभवन और नवान्न में जारी तनातनी के बीच सीएम ममता बनर्जी राज्यपाल डॉ सी वी आनंदा बोस के आमंत्रण पर चाय पार्टी में शामिल हुईं। शाम क़रीब पाँच बजे के आसपास सीएम राजभवन आईं। इस मौक़े पर मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बी पी गोपालिका, डीजी मनोज मालवीय सहित कई आला अधिकारी भी शामिल हुए। हर साल ही स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में पारंपरिक चाय सर्कल का आयोजन किया जाता है। इस बार भी राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री को चाय पार्टी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था उस निमंत्रण का जवाब देते हुए ममता बनर्जी राजभवन पहुँचीं। राजभवन से निकलते वक्त उन्होंने सभी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
Visited 572 times, 1 visit(s) today