CM Mamata Banerjee के हेलिकॉप्टर की Emergency Landing

CM Mamata Banerjee के हेलिकॉप्टर की Emergency Landing
Published on

कोलकाता:  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई हैं। वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी से हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं थी। लेकिन अचानक तेज बारिश होने लगी। जिसके चलते आसमान की दृश्यता बहुत कम हो गई। ऐसे में हेलिकॉप्टर के पायलट ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को सेवोक एयरफोर्स बेस पर उतारा। अगर मौसम खराब रहता है तो ममता सड़क मार्ग से ही वापस लौट सकती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in