चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को मिली CM की मंजूरी, कुछ बदलाव है ऐसे

चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को मिली CM की मंजूरी, कुछ बदलाव है ऐसे
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में छात्रों को ऑनर्स ग्रेजुएट बनने में अब से 4 साल लगेंगे। इस संबंध में अब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मेधावी छात्रों के स्वागत के मंच से इसकी आधिकारिक घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि यह बदलाव क्यों जरूरी है और वह केंद्रीय संगठन यूजीसी द्वारा प्रस्तावित इस नीति को लागू करने के लिए क्यों सहमत हुई। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं पास करने वालों छात्रों को मैं बता रही हूं कि सरकार ने ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की नई शिक्षा नीति बनाई है। इसके तहत पास कोर्स तीन साल का होगा जबकि ऑनर्स कोर्स चार साल का होगा। वहीं सीएम ने कहा कि इससे यह एडवांटेज है कि मास्टर डिग्री जो कि पहले दो सालों का होता था वो अब एक साल का होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अन्य राज्य ऐसा करते हैं और हम नहीं करते हैं, तो हमारे छात्र प्रतियोगिता में पीछे रह जाएंगे। इसलिए हमें यह करना पड़ा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in