सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मणिपुर में शांति बहाली की अपील की। ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘मणिपुर में हालातों को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। यह राजनीति करने का समय नहीं है। राजनीति और चुनाव इंतजार कर सकते हैं, लेकिन पहले हमारे सुंदर राज्य मणिपुर की रक्षा करनी होगी। ऐसे में मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करती हूं कि पहले मणिपुर की रक्षा करें और वहां शांति की बहाली करें। मैं मणिपुर के भाईयों और बहनों से भी अपील करती हूं कि शांत रहें, शांति और एकता बनाये रखें। अगर हम मानवता का दहन करेंगे तो कल मानवता पूरी तरह लुप्त हो जायेगी।’
Visited 86 times, 1 visit(s) today