पूजा से पहले साइली एवं नया साइली चाय बागान बंद | Sanmarg

पूजा से पहले साइली एवं नया साइली चाय बागान बंद

मालबाजार : दुर्गा पूजा से पहले माल महकमा के साइली एवं नया साइली चाय बागान बंद हो गया है। चाय बागान बंद होने की खबर से श्रमिक वर्गो में मायूसी छा गयी है। सूत्रों के मुताबिक पूजा बोनस का भुगतान किए बिना देर रात दोनों चाय बागान के मालिक के प्रतिनिधि बागान छोड़ कर चले गये। श्रमिकों का यह आरोप है कि पूजा के समय मालिक पक्ष का यह रवैया नया नहीं है । इससे पहले भी बोनस को लेकर चाय बागान बंद हो चुका है।

 

Visited 133 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर