बंद साइली चाय बागान कल से खुलेगी | Sanmarg

बंद साइली चाय बागान कल से खुलेगी

मालबाजार : सोमवार को  जलपाईगुड़ी उप श्रमायुक्त कार्यालय में हुयी त्रिपक्षीय बैठक में  बंद साइली चाय बागान को मंगलवार से खुलने का सिद्धांत लिया गया है । माल क्रांति ब्लॉक तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन के संयोजक अर्जुन छेत्री ने बताया श्रमिकों को साढ़े 15 प्रतिशत बोनस के अलावा दीपाली से पहले 1 प्रतिशत इंसेंटिव देने पर सहमति बनी ।  बोनस का भुगतान 18 अक्टुबर को किया जायेगा इस खबर से चाय श्रमिक बहुत खुश है ।

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर