सीएम ने कई कालीपूजा का किया उद्घाटन, छठ पूजा की दी अग्रिम शुभकामना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में कई कालीपूजा का उद्घाटन किया। सीएम ने जानबाजार, वेनस क्लब, शेक्सपीयर की पूजा को खुद जाकर उद्घाटन किया जबकि कई पूजा का उन्होंने वर्चुअली उद्घाटन किया। सीएम ने कालीपूजा, दीपावली तथा छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। सभी की मंगल की कामना की। सीएम ने कहा कि यह ध्यान रहे कि उत्सव में किसी का कोई नुकसान नहीं हो। उत्सव सभी को एक करता है। क्लब से कहूंगी कि प्रशासन को सहयोग करके आगे चले, ध्यान रहे कि फायर पटाखा का इस्तेमाल नहीं हाे। यह फायर पटाखा किसी का जीवन छीन सकता है। केवल अपने आनंद के बारे में नहीं बल्कि सभी आनंद कर पाएं यह ध्यान देना होगा।
Visited 90 times, 1 visit(s) today