सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : आज यानी शुक्रवार से जादवपुर यूनिवर्सिटी में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया चालू की जायेगी। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल 10 सीसीटीवी विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स पर लगाये जायेंगे। इसे लेकर सीसीटीवी लगाने वाले लोगों के साथ जेयू प्रबंधन की बात हो गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट की मौत की घटना के बाद से सीसीटीवी नहीं लगाने को लेकर प्रबंधन को कई तरह के सवालाें का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर जेयू प्रबंधन को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
Visited 49 times, 1 visit(s) today