कोलकाता के गर्ल्स स्कूलों में लगाये जायेंगे सीसी कैमरे

कोलकाता के गर्ल्स स्कूलों में लगाये जायेंगे सीसी कैमरे
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में सरकारी व सरकार संचालित गर्ल्स स्कूलों में सीसी कैमरे लगाये जायेंगे। कोलकाता जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि शहर में प्रथम चरण में 10 स्कूलों में सीसी कैमरा लगाया जायेगा। इनमें से 6 स्कूलों में सीसी कैमरा लगा दिया गया है। हालांकि प्रधान शिक्षकों व शिक्षिकाओं के एक वर्ग ने सवाल उठाया कि पहले चरण में क्यों इतनी कम संख्या में सीसी कैमरा लगाये जा रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि जादवपुर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट की मौत की घटना के बाद वहां सीसी कैमरा लगाने को लेकर तत्परता शुरू होने पर भी अब तक वह काम चालू नहीं किया गया है। हालांकि इस घटना से शिक्षा लेते हुए पहले चरण में सरकारी, सरकार पोषित व सरकारी सहायता प्राप्त गर्ल्स स्कूलों और छात्रा आवासों में कैमरा लगाने की पहल का स्वागत शिक्षकों ने किया। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस बीच गार्डनरीच मौलाना आजाद मेमोरियल गर्ल्स, खन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, बड़िशा गर्ल्स, बिनोदिनी गर्ल्स, जज अब्दुल बारि गर्ल्स हाई स्कूल और दमदम रोड गवर्नमेंट स्पांसर्ड हाई स्कूल फॉर गर्ल्स में सीसी कैमरा लगाये गये हैं। हालांकि ​शिक्षकों ने छात्रों के स्कूल व हॉस्टल में भी कैमरा लगाने की अपील की। इसे लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा, 'गर्ल्स स्कूलों के बाद ब्वायज स्कूलों में भी कैमरा लगाये जायेंगे। हॉस्टल में भी कैमरा लगाया जायेगा।' इधर, शिक्षकों का एक वर्ग सीसी कैमरा के रखरखाव को लेकर भी सवाल उठा रहा है। उनका कहना है कि कैमरा के मेंटेनेंस का ध्यान भी रखना होगा। अक्सर देखा जाता है कि मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं होने के कारण सीसी कैमरा खराब हो जाता है। ऐसे में इनके मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना आवश्यक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in