सीबीआई ने चार्जशीट के लिए मांगा समय तो जज ने लगा दी फटकार

सीबीआई ने चार्जशीट के लिए मांगा समय तो जज ने लगा दी फटकार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कहा – पहले ही इतना समय दिया जा चुका है

कोलकाता : एसएससी मामले में चार्जशीट को लेकर अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश अर्पण चटर्जी ने सीबीआई को फटकार लगायी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शुक्रवार तक का समय दिया गया था फिर भी अभी तक स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछली बार चार्जशीट पेश करने के दौरान जज ने कुंतल घोष के खिलाफ दायर चार्जशीट के बारे में कुछ स्पष्टीकरण मांगा था। इसके लिए शुक्रवार तक का सीबीआई को समय दिया गया था। सुनवाई की इस तारीख तक जब सीबीआई ने चार्जशीट पर स्पष्टीकरण नहीं दिया और इसके बदले और एक महीने का समय मांगा तो जज ने इसके लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को फटकार लगा दी।
कै​जुअल रवैये से जज थे खफा
जज ने अधिकारियों के कैजुअल रवैये को लेकर सवाल किया। न्यायाधीश ने शुक्रवार को कहा कि इतना समय नहीं दिया जा सकता। शुक्रवार को दिया जाना था। उन्होंने कहा कि बहुत लापरवाही हो रही है। बाद में अधिकारियों की अपील पर आखिरकार जज ने सीबीआई को और 14 दिन का समय दे दिया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने पिछले महीने प्रारंभिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहली चार्जशीट पेश की थी। आरोपी कुंतल घोष के खिलाफ यह चार्जशीट दी गयी थी। इस चार्जशीट को लेकर कुछ स्पष्टीकरण जज ने सीबीआई अधिकारियों से मांगा था। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में चार्जशीट जारी की थी। कुंतल को ईडी ने ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने कुंतल घोष से जेल में जाकर पूछताछ की थी।
एक महीने का समय मांगा था सीबीआई के अधिकारियों ने
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने चार्जशीट पर स्पष्टीकरण के लिए एक महीने का समय मांगा था। सीबीआई की चार्जशीट में कुंतल के साथ 'एजेंट' नीलाद्रि घोष, तापस मंडल का भी नाम है। सीबीआई ने दावा किया है कि कुंतल की तापस से 2016 तक बातचीत हुई थी। आरोप है कि करीब 200 अभ्यर्थियों से नौकरी देने के नाम पर पैसे लिए गए हैं। नीलाद्रि के दो उम्मीदवार थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कुंतल, नीलाद्रि, तापस इन तीनों लोगों ने 10 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन किया है। सीबीआई का दावा है कि उनके द्वारा भेजी गई सिफारिशों से कई लोगों को नौकरी मिली है। इससे पहले 19 मई को केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in