

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को मवेशी तस्करी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अभिषेक को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले में की जा रही पूछताछ पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।