19 जून को कलिगंज विधानसभा सीट पर होंगे उपचुनाव

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : कलिगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होंगे। गौरतलब है कि कलिगंज विधानसभा सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद रिक्त पड़ी थी। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कालिगंज सहित अन्य राज्यों के कुल पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की अधिसूचना जारी की। चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करने का निर्णय लिया है। कलिगंज विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 2 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 3 जून और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जून है। विधानसभा केंद्र पर 19 जून मतदान किया जाएगा जबकि मतगणना 23 जून को होगी। वहीं फर्जी मतदाता और मतदान प्रमाण पत्र को लेकर जारी विवाद के जवाब में आयोग ने बताया कि 'निर्वाचन आयोग का मानना है कि पारदर्शी और नवीनतम मतदाता सूची ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनावों की नींव है।

इसके तहत 1 अप्रैल को विशेष संक्षिप्त संशोधन कैंप का आयोजन किया गया था। आयोग ने समयबद्ध प्रक्रिया के तहत 5 मई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की थी। अब भी मतदाता सूची की निरंतर समीक्षा कार्य नामांकन की अंतिम तिथि तक जारी रहेगा।' आयोग ने कहा कि मतदान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए ईवीएम और वीवीपैट को पर्याप्त संख्या में सुनिश्चित की जाएगी। आयोग ने सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने वाले पूर्व प्रतिनिधियों को नामांकन से पूर्व 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in