बुद्धदेव का स्वास्थ्य बेहतर, आज छुट्टी पर हो सकता है फैसला | Sanmarg

बुद्धदेव का स्वास्थ्य बेहतर, आज छुट्टी पर हो सकता है फैसला

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का स्वास्थ पहले से बेहतर है। उनके शरीर में लगे सेंट्रल लाइन चैनल को शनिवार को ही खोल दिया गया था। रविवार को उनके हाथों में लगे चैनल भी खोल दिए गए। वुडलैंड अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, बुद्धदेव भट्टाचार्य संक्रममुक्त हैं। फिलहाल एंटीबायोटिक्स बंद कर दी गई हैं। डॉक्टर इस बता की जांच कर रहे हैं कि बीना एंटीबायोटिक दवाओं के उनका शरीर किस तरह प्रतिक्रिया कर रहा है। साथ ही फिजियोथेरेपी भी चल रही है। उन्हें राइल्स ट्यूब के माध्यम से भोजन दिया जा रहा है। रविवार को बुद्धदेव को मुंह से तरल और नरम भोजन खिलाने की कोशिश की गई। बुद्धदेव को नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटरी सपोर्ट पर रखा गया है। आज यानी सोमवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी जहां पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला लिया जा सकता है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अगर बुद्धदेव की शारीरीक स्थिति ठीक रही तो उन्हें मंगलवार या बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है

Visited 125 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर