पीएफ के पैसे हड़पने को बागानों में दलाल गिरोह सक्रिय

पीएफ के पैसे हड़पने को बागानों में दलाल गिरोह सक्रिय
Published on

अलीपुरदुआर : चाय श्रमिकों द्वारा जमा पीएफ के पैसे को हड़पने के लिए डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में दलालों का गिरोह सक्रिय है। कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि दलाल विभिन्न तरीकों से श्रमिकों के पीएफ का पैसा चुरा रहे हैं। यहां तक कि ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें दलालों ने जीवित लोगों को मृत बताकर पीएफ राशि का गबन कर लिया गया और ऐसा प्रयास लगातार चल रहा है। इसी बीच अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट प्रखंड के डिमडिमा चाय बागान में काम करने वाले जयपाल मछुआ जीवित अवस्था में बागान में काम कर रहे है, लेकिन पीएफ कार्यालय में उन्हें मृत बताकर उनके पीएफ के पैसे हड़प लिए गए हैं। मामला तब प्रकाश में आया जब पीएफ कार्यालय से कागजात बागान कार्यालय में पहुंचे। जयपाल मछुआ और उनके परिवार के सदस्य पहले ही इस बारे में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। आरोप यह है कि पीएफ कार्यालय में जयपाल मछुआ के नाम से जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल द्वारा संचालित माल नगरपालिका द्वारा जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र पेश किया गया है। जिसने एक जीवित व्यक्ति को मृत बनाया जा रहा है। इस विषय पर जयपाल मछुआ ने कहा कि मैं तो जिंदा हूं और मुझे पता ही नहीं है कि मेरे नाम से नकली मृत्यु प्रमाण पत्र निकल चुके हैं और हमे लग रहा है कि मेरा डेथ क्लेम का पैसा भी गवन कर लिया गया है। इसको लेकर मैंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं हाल ही में इससे पहले कालचीनी प्रखंड के तोरसा चाय बागान में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां दलालों ने तोरसा चाय बागान के एक श्रमिक के नाम पर माल नगर पालिका से मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल कर लिया था और उसके पीएफ कार्यालय में जमा कर पैसा उठा लिया गया। इस मामले में जीवित व्यक्ति को मृत दिखाया गया। इससे साफ पता चलता है कि डुआर्स के चाय बागान में दलालों का गिरोह सक्रिय है और तृणमूल संचालित माल नगर पालिका का नाम बार-बार आ रहा है, क्योंकि वहां से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इसको लेकर सत्ता-विरोधी खींचातानी व आरोप प्रत्यारोप भी काफी समय से चल रहा है। इस विषय पर डिमडिमा चाय बागान के श्रमिक संगठन के नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चाय बगानों में दलालों का गिरोह काफी हद तक काम कर रहा है, नकली मृत्यु प्रमाण पत्र निकालकर श्रमिकों के पैसे चुराए जा रहे हैं।

हर बागानों में चार से पांच करके दलाल भरे पड़े हुए जो चाहे श्रमिकों के पैसे को खा रहे हैं। कंप्लेन होने के बावजूद भी कोई उचित निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल रहा है, हम लोग चाहते हैं कि चाय श्रमिकों को बचाने के लिए प्रशासन जल्द से जल्द इसकी जांच करें और कानूनी कार्रवाई करें और दलालों को पड़कर कड़ा से कड़ा सजा दिया जाए। इस संबंध में भाजपा के कालचीनी विधायक विशाल लामा ने कहा कि चाय बागान दलालों से भरे पड़े हैं, कार्यालय के लोगों के साथ मिलकर श्रमिकों के पैसे गमन किया जा रहे हैं। प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है, कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही है, शायद सब लोग एक साथ मिलकर खा रहे हैं। इसको लेकर हम एक हाई लेवल इंक्वारी करेंगे हम इसे आसानी से छोड़ने वाले नहीं है। इस संबंध में चाय बागान के तृणमूल नेता व मदारीहाट के विधायक के जयप्रकाश टोप्पो ने कहा कि हमारा तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन के द्वारा हम सभी चाय श्रमिकों के पीएफ के लिए आंदोलन कर रहे हैं। डिमडिमा चाय बागान के श्रमिक जयपाल मछुआ भी हमारे पास आए हुए थे, जिवित होने के बावजूद भी उनका मृत्यु प्रमाण पत्र निकाले गए हैं एवं कोई पीएफ कार्यालय में उसका क्लेम भी किया है। जीएफ को लेकर किसी भी तरह की रिहाई नहीं होगी, हम श्रमिक जयपाल मछुआ के साथ है और जो भी ऐसा कार्य किया है, हम चाहते हैं कि दोषियों को पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई हो। इस विषय पर अलीपुरदुआर के भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि एक तरफ चाय बागान श्रमिकों के पीएफ का पैसा जमा नहीं हो रहा।वहीं दूसरी तरफ तृणमूल संचालित विभिन्न सरकारी कार्यालयों से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर उनके नाम पर पीएफ का पैसा हड़पा जा रहा है। हम चाहते हैं कि उचित जांच हो और इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा मिले। इस विषय पर पीएम विभाग के अधिकारी व एनफोर्समेंट ऑफीसर सच्चिदानंद भट्टाचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र कहां से कैसे निकाला गया, यह हमारा देखने का विषय नहीं है। इसको लेकर हम कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in