Home slider
Breaking : जंगलमहल में अभिषेक बनर्जी के कॉन्वाय के सामने कुर्मियों ने जमकर काटा बवाल
– गाड़ी से उतर पैदल चले अभिषेक
झाड़ग्राम : अभिषेक बनर्जी के नवज्वार कार्यक्रम के तहत झाड़ग्राम पहुंचने से पहले शुक्रवार को कुर्मियों ने उनके कॉन्वॉय के सामने विरोध-प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसके कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। पथ अवरोध को लेकर पुलिस प्रशासन भी चिंतित हो उठी। एक ओर अभिषेक बनर्जी का कार्यक्रम और ठीक उससे पहले कुर्मियों के पथावरोध के कारण हड़कंप मच गया। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। कॉन्वॉय में शामिल मंत्री बीरबांसा हांसदा की गाड़ी में भी बारी तोड़फोड़ कर शीशे चकनाचूर कर डाला। ।

