कोलकाता: भाजपा नेता और पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी को सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ी राहत मिली। हाई कोर्ट ने सोमवार को उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। आपको बता दें कि जितेंद्र तिवारी को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कुछ समय तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद जितेंद्र तिवारी प्रेसीडेंसी जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ्तारी के 22 दिन बाद सोमवार को जस्टिस जयमाल्या बागची और जस्टिस पार्थसारथी सेन की खंडपीठ ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी।
किस मामले में किया गया था गिरफ्तार
भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी पर पिछले दिसंबर में आसनसोल में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदंड में पांच लोगों की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था। उसी के आधार पर आसनसोल पुलिस ने नोएडा से उन्हें गिरफ्तार किया था।