मुर्शिदाबाद के ‘दंगे’ के पीछे भाजपा का हाथ : मुख्यमंत्री

मुर्शिदाबाद के ‘दंगे’ के पीछे भाजपा का हाथ : मुख्यमंत्री
Published on

मिथुन चक्रवर्ती को कहा दूसरा सबसे बड़ा गद्दार, पीएम को कहा जुमलेबाज
उत्तर दिनाजपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हिंसा भड़कायी। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा ''पूर्व नियोजित'' थी और उन्होंने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे अंजाम देने का आरोप लगाया। ममता ने रायगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा कि सब कुछ पूर्व नियोजित था। रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद के डीआईजी को हटा दिया गया ताकि आप (भाजपा) हिंसा कर सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिस कर्मियों से मारपीट की। थाना प्रभारी का सिर फोड़ दिया गया। इस बीच, भाजपा ने आरोप लगाया कि जिले के रेजीनगर इलाके में रामनवमी के मौके पर निकाली शोभायात्रा में पथराव तृणमूल के समाजविरोधियों ने किया था। राज्य में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने इस पर राज्यपाल को पत्र भेज कर मामले की जांच एनआईए से कराने को कहा है। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए उन्हें 'धोखेबाजर' और 'जुमलाबाज' कहा। ममता बनर्जी ने फिल्म अभिनेता तथा भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल का दूसरा बड़ा गद्दार करार दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in