श्रीरामपुर में भाजपा ने सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

सैनिकों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा  में शामिल हुए भाजपा के सांसद ज्योतिर्मय ‌सिंह महतो व अन्य
सैनिकों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए भाजपा के सांसद ज्योतिर्मय ‌सिंह महतो व अन्य
Published on

हुगली : बीजेपी श्रीरामपुर सांगठनिक जिला की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी सेना के वीर जवानों को सैल्यूट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता जनता पार्टी के राज्य महासचिव एवं पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो कार्रवाई की है उसे पूरी दुनिया ने देखा है। सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उसे ध्वस्त कर दिया। किसी भी आम नागरिक पर प्रहार नहीं किया। बांग्लादेश के विषय पर उन्होंने कहा कि वह तो भारत के सामने घंटे भर भी नहीं टिक पाएगा, इसलिए पड़ोसी देश के नाते अपील करूंगा कि भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए और एक बार पाकिस्तान जा कर उसकी हालत को देखे। तुर्की द्वारा पाकिस्तान को किये गये समर्थन पर उन्होंने कहा कि सरकार तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन देश की जनता ने देशभक्ति दिखा दी है। जनता ने तुर्की की वस्तुओं का उपयोग बंद कर दिया और भारतीय व्यापारी नाता तोड़ रहे हैं, जिसे लेकर तुर्की में घबराहट शुरू हो गयी है। वामपंथियों के युद्ध नहीं शांति चाहिए वाले बयान पर उन्होंने कहा, युद्ध तो आतंकवादियों के खिलाफ हुआ है हो सकता है आतंकी उनके रिश्तेदार होंगे, इसलिए दर्द हो रहा हो। डीए के विषय पर उन्होंने कहा कि ममता सरकार को कोर्ट का आदेश मानना पड़ेगा। इस अवसर पर श्रीरामपुर सांगठनिक अध्यक्ष सुमन घोष,पार्षद शशि सिंह, भाजपा नेता पंकज राय, विजय पांडे, किशन साव, अनिल राय सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in