भाजपा नेता लापता, गांगुली ने लगाया नजरबंद करने का आरोप

भाजपा नेता लापता, गांगुली ने लगाया नजरबंद करने का आरोप
Published on

धरने पर बैठे अभिजीत गांगुली
कोलकाता : चुनाव के दिन पूरे पूर्व मिदनापुर में सुबह से ही हिंसा की घटनाएं हुईं। यहां के दो केंद्रों कांथी व तमलुक में एकाधिक अशांति की खबरें मिलीं। तमलुक के भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली अशांति की खबर मिलते ही उस स्थान पर पहुंच रहे थे। शनिवार की शाम मोयना में भाजपा नेता के घर पर पुलिस की तलाशी के विरोध में भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने धरना दिया। पुलिस को चेतावनी देते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता को पुलिस ने 'नजरबंद' किया है, उन्हें आधे घण्टे के अंदर छोड़ना होगा अन्यथा आयोग में वह 'अतिसक्रियता' का आरोप लगायेंगे। भाजपा के कनवेनर गौतम गुरु का घर तमलुक लोकसभा के मोयना के वृंदावन चौक में है। आरोप है कि शनिवार की सुबह मतदान कर घर लौटने के समय वह लापता हो गये। आरोप है कि टीएमसी से उन्हें हत्या की धमकी मिली थी। इधर, गौतम गुरु के परिवार का आरोप है कि दोपहर लगभग एक बजे से पुलिस ने उनका घर घेर लिया है। यह खबर पाकर अभिजीत गांगुली मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाने के ओसी से बात की। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नेता का घर क्यों घेर कर रखा गया है और महिला पुलिस को क्यों लाया गया है ? पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता के लापता होने को लेकर कुछ पूछताछ करनी है, लेकिन परिवार इसमें सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं परिवार का आरोप है कि सर्च वारंट के बगैर ही पुलिस घर की तलाशी लेना चाहती है। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि बाद में थाने में बुलाकर परिवारवालों से पूछताछ की जाये, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। इसे लेकर ही अभिजीत गांगुली भाजपा नेता के घर से सटे मंदिर के पास धरने पर बैठ गये। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि आधे घण्टे के अंदर पुलिस ने अगर गौतम गुरु का घर नहीं छोड़ा तो पुलिस के खिलाफ वह चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in