बंगाल में हारी है भाजपा इसलिए केंद्र ने फंड को रोका है – अभिषेक

बंगाल में हारी है भाजपा इसलिए केंद्र ने फंड को रोका है – अभिषेक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/ माल : 100 दिन रोजगार के फंड के लिए तृणमूल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। शुक्रवार को अपनी जनसंयोग यात्रा से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है। लोगों की मेहनत का पैसा है। असल में भाजपा बंगाल में हारी है इसलिए फंड नहीं दे रही है। मैं यकीन दिलाता हूं आने वाले तीन महीने, 6 महीने या एक साल में जरूरत पड़े तो आपलोगों को लेकर दिल्ली जाऊंगा। हक का पैसा दिलाकर रहूंगा। 5 महीने पहले से 11 लाख 36 हजार लोगों को मकान की जरूरत है, मगर बंगाल एक मात्र राज्य है जिसका पैसा रोक कर रखा गया है।
अगर साबित हुआ तो यही रोक दूंगा जनसंयोग यात्रा…
अभिषेक ने सभा से जनता से कहा कि आपलोगों से कहता हूं कि विकास को देखिये। 9 सालों से नरेंद्र मोदी पीएम हैं, केंद्र के कोई मंत्री यहां आये और आपके हित में एक बैठक की। अगर ऐसा होता है तो मैं वहीं इस यात्रा को रोक दूंगा। किसी ने आपके विकास के लिए कोई पहल नहीं की, वे क्या लायेंगे अच्छे दिन। इसलिए इस बार पंचायत में आप खुद ऐसे लोगों को चुने जो आपके और आपके बच्चे के भविष्य के लिए लड़े।
जांच एजेंसियां अपने काम को स्वतंत्र रूप से करें
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह चाहते हैं कि जांच एजेंसियां अपने काम को स्वतंत्र रूप से करें। इस दौरान पार्टी किसी भी वित्तीय अनियमितता में शामिल पाए जाने वाले व्यक्ति के साथ खड़ी नहीं होगी। रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल पुलिस से मामलों को एनआईए को स्थानांतरित करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस मामले में पुलिस पहले ही 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in