हावड़ा : हावड़ा के सलकिया की रहनेवाली ऋतु कुमारी जिसे शादी के 6 सालों से कोई सन्तान नहीं थी। उसकी श्री जैन हॉस्पिटल के प्रसूति विभाग में ट्रिपलेट बच्चों की डिलेवेरी हुई। 35 वर्षीय महिला आईवीएफ़ चिकित्सीय उपचार के लिए डॉ अर्चना वर्मा जो की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवम आईवीएफ स्पेशलिस्ट हैं उनसे परामर्श किया करती थी। गर्भ के 1.5 महीने की अवधि में ही उन्हें ट्रिपल गर्भावस्था होने का पता चला। जैन हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवम आईवीएफ. स्पेशलिस्ट डॉ.अर्चना वर्मा, सहायक सर्जन डॉ. प्रसून बेरा, एनेस्थेटिस्ट – डॉ.बलराम निषाद एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद कलामुद्दीन की निगरानी में उक्त महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। डॉ मोहम्मद कलामुद्दीन की निगरानी में बच्चों की देखभाल की गयी। मरीज के घर वालों नें हॉस्पिटल प्रबंधन को बेहतरीन चिकत्सीय सेवा प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
हावड़ा के अस्पताल में ट्रिपलेट बच्चों का जन्म
Visited 170 times, 1 visit(s) today