पोर्ट ब्लेयर से आये विमान से टकराया पक्षी | Sanmarg

पोर्ट ब्लेयर से आये विमान से टकराया पक्षी

कोलकाता : पोर्ट ब्लेयर से आये विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक पक्षी टकरा गया। उक्त उड़ान में 83 यात्री व 6 क्रू मेम्बर सवार थे। कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यह देखा गया कि विमान की दायीं ओर के लैंडिंग गियर से पक्षी टकराया है। इसके बाद उसे साफ किया गया है और जरूरी चेकिंग की गयी। फिर विमान ने कोलकाता से दिल्ली के लिए 189 यात्रियों व 6 क्रू मेम्बरों के साथ उड़ान भरी।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर